Bihar board geography hamari duniya bhag 2 objective, Bina Pani Sab Sun Objective, class 7th geography Bina Pani Sab Sun objective, Bina Pani Sab Sun questions and answers, Bina Pani Sab Sun objective online test, class 7 geography chapter 5 question answer in hindi, Bina Pani Sab Sun Objective, बिन पानी सब सून objective questions, Bina Pani Sab Sun Objective
5. बिन पानी सब सून
प्रश्न 1. इनमें से कौन पानी के स्त्रोत हैं।
(a) तलाब
(b) समुन्द्र
(c) नदी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 2. शंख, सीपी, कौड़ी ये सब कहाँ मिलते हैं।
(a) नदी में
(b) नहर में
(c) समुन्द्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c) समुन्द्र में
प्रश्न 3. सुबह सौच में लगभग कितना लीटर पानी का खर्चा होता है।
(a) 5 लीटर
(b) 10 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 20 लीटर
उत्तर— (a) 5 लीटर
प्रश्न 4. लगभग कितना प्रतिशत जल समुन्द्र अपने गर्भ में रखते हैं।
(a) 70 प्रतिशत
(b) 71 प्रतिशत
(c) 72 प्रतिशत
(d) 73 प्रतिशत
उत्तर— (b) 71 प्रतिशत
प्रश्न 5. वायुमंडल के जल से कौन-सा कार्य होता है।
(a) उद्योग का कार्य
(b) कम्पनी का कार्य
(c) कृषि का कार्य
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (c) कृषि का कार्य
प्रश्न 6. विश्व में कितने महासागर है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर— (d) चार
प्रश्न 7. इनमें से कौन मीठे पानी का झील है।
(a) डल झील
(b) काँवर झील
(c) नैनी झील
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 8. नैनी झीन कहाँ है?
(a) उतराखंड
(b) जम्मू कश्मीर
(c) बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a) उतराखंड
प्रश्न 9. डल झील कहाँ है।
(a) उतराखंड
(b) जम्मू कश्मीर
(c) बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b) जम्मू कश्मीर
प्रश्न 10. महीना में दो बार ज्वार भटा किसके कारण आता है?
(a) सूर्य के गुरूत्वकर्षण के कारण
(b) चन्द्रमा के गुरूत्वकर्षण के कारण
(c) दोनों के कारण
(d) पृथ्वी के गुरूत्वकर्षण के कारण
उत्तर— (c) दोनों के कारण
प्रश्न 11. वाष्प से बादल बनना और फिर बादल का वर्षा रूप में बरसकर पृथ्वी पर पहुँचकर जल बनना किस क्रिया के अंतर्गत आता है।
(a) पृथ्वी चक्र
(b) जल चक्र
(c) प्रकाश परिवर्तन
(d) वायु परिवर्तन
उत्तर— (b) जल चक्र
प्रश्न 12. किसका जल खरा होता है?
(a) नदी का
(b) नहर का
(c) दोनों का
(d) समुद्र का
उत्तर— (d) समुद्र का
प्रश्न 13. जल संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है।
(a) 20 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 23 मार्च
उत्तर— (c) 22 मार्च
प्रश्न 14. किसमें लवणता सबसे अधिक है।
(a) साँभर झील में
(b) अटलांटिक महासागर
(c) दोनों में
(d) काँवर झील में
उत्तर— (c) दोनों में
प्रश्न 15. पृथ्वी पर जलमंडल का हिस्सा है :
(a) 51
(b) 41
(c) 71
(d) 29
उत्तर— (c) 71
प्रश्न 16. मुम्बई किस सागर के किनारे स्थित है :
(a) हिन्द महासागर
(b) अरब सागर
(c) आकर्टिक महासागर
(d) फतेह सागर
उत्तर— (b) अरब सागर
प्रश्न 17. चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण से जल ऊँचाई की ओर बढ़ता है। यह स्थिति कहलाती है :
(a) भाटा
(b) ज्वार
(c) ग्रहण
(d) तरंगें
उत्तर— (b) ज्वार
प्रश्न 18. इनमें से कौन झील है :
(a) काला सागर
(b) लाल सागर
(c) फ़तेह सागर
(d) अरब सागर
उत्तर— (c) फ़तेह सागर
प्रश्न 19. मान सरोवर झील से कौन-सी नदी निकलती है।
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सरस्वती नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर— (d) ब्रह्मपुत्र नदी
कक्षा 7 इतिहास अतीत से वर्तमान भाग 2 MCQ in Hindi
Bihar Board Class 7 History Objective Questions in Hindi
कक्षा 7 भूगोल : हमारी दुनिया भाग 2
Class 7 geography mcq in hindi
कक्षा 7 राजनीतिक शास्त्र : सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन भाग 2
class 7 political science objective objective question