Bihar board geography hamari duniya bhag 2 objective, Hamara Paryavaran Objective, class 7th geography Hamara Paryavaran objective, Hamara Paryavaran questions and answers, Hamara Paryavaran objective online test, class 7 geography chapter 6 question answer in hindi, Hamara Paryavaran Objective, हमारा पर्यावरण objective questions, Hamara Paryavaran Objective.
6. हमारा पर्यावरण
प्रश्न 1. हमारे आस-पास जो भी द्दृश्य या अद्दृश्य वस्तुएँ दिखाई दे रही है, उसे मह क्या कहते हैं।
(a) प्रकाश
(b) वायु
(c) जल
(d) पर्यावरण
उत्तर— (d) पर्यावरण
प्रश्न 2. इनमें से कौन अद्दृश्य वस्तुएँ हैं।
(a) परंपराएँ
(b) रीति-रिवाज
(c) आदतें
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 3. इनमें से कौन द्दृश्य वस्तुएँ हैं?
(a) नदी और जल
(b) तलाब और गाँव
(c) जीव-जंतु और जंगल पहाड़ सभी
(d) रिति रिवाज
उत्तर— (c) जीव-जंतु और जंगल पहाड़ सभी
प्रश्न 4. पर्यावरण मुख्यत: कितने प्रकार के होते हैं।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर— (b) दो
प्रश्न 5. इनमें से कौन प्राकृतिक पर्यावरण है?
(a) जैव मंडल
(b) छोटे-बड़े घर
(c) कल-करखाने
(d) तलाब और नदी
उत्तर— (a) जैव मंडल
प्रश्न 6. इनमें से कौन मानव के द्वारा लया गया पर्यावरण है।
(a) तलाब और नदी
(b) छोटे-बड़े घर
(c) कल-करखाने
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 7. भूमि का वह भाग जिसपर जीव-जंतु रहते हैं, उसे क्या कहा जाता है।
(a) जल मंडल
(b) स्थल मंडल
(c) भू-मंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b) स्थल मंडल
प्रश्न 8. जिस गैसीय वायु से पृथ्वी घिरी हुई है, उन्हें क्या कहा जाता है।
(a) जल मंडल
(b) स्थल मंडल
(c) भू-मंडल
(d) वायु मंडल
उत्तर— (d) वायु मंडल
प्रश्न 9. मनुष्य साँस के सहारे क्या लेते हैं?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मोनोऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर— (c) ऑक्सीजन
प्रश्न 10. इनमें से मृत पशु कौन है।
(a) गिद्ध
(b) चिल
(c) बाघ
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 11. इनमें से कौन पर्यावरण के घटक है।
(a) नदी और पहाड़
(b) जंगल और जीव-जंतु
(c) घर और सड़क
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 12. सजीवों का आपसी एवं पर्यावरण के बीच की परस्पर निर्भरता क्या कहलाता है।
(a) पारितंत्र
(b) क्रिया
(c) आवरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a) पारितंत्र
प्रश्न 13. हमारे चारों ओर पाए जाने वाले प्राकृतिक एवं मानवीय दशाओं के आवरण को क्या कहा जाता है।
(a) पारितंत्र
(b) क्रिया
(c) आवरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c) आवरण
प्रश्न 14. इनमें से कौन प्राकृतिक पर्यावरण की वस्तुएँ हैं।
(a) मकान
(b) जल
(c) सड़क
(d) पुल
उत्तर— (b) जल
प्रश्न 15. पृथ्वी के चारों ओर क्या है?
(a) जल
(b) पर्यावरण
(c) वायु
(d) सड़क
उत्तर— (c) वायु
कक्षा 7 इतिहास अतीत से वर्तमान भाग 2 MCQ in Hindi
Bihar Board Class 7 History Objective Questions in Hindi
कक्षा 7 भूगोल : हमारी दुनिया भाग 2
Class 7 geography mcq in hindi
कक्षा 7 राजनीतिक शास्त्र : सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन भाग 2
class 7 political science objective objective question